सेक्स सीडी कांड से पूर्व सीएम भूपेश बघेल बरी

सेक्स सीडी कांड से पूर्व सीएम भूपेश बघेल बरी

रायपुर। चर्चित सेक्स सीडी कांड में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका रायपुर के सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। सीबीआई की विशेष अदालत ने फ़ैसला देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाईकोर्ट के सीनियर वकील मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें पेश की। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने किसी भी प्रकार को कोई सीडी नहीं बनाई है और न ही सीडी बांटी। उन्होंने किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया है।