पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी बेटे का किया एनकाउंटर, पिता ने शव लेने से इनकार कर जताई खुशी
नई दिल्ली। मेरठ में दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामलों के आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। इस घटना में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब मृतक बदमाश के पिता ने अपने बेटे का शव लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में बेटे की मौत पर खुशी जाहिर की और कहा कि उसे लावारिस समझकर दफना दिया जाए।
सोमवार सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की (34 वर्ष) को गोली मार दी गई। सीने में लगी गोली से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाला बयान शहजाद के पिता रईसउद्दीन का रहा। शव की पहचान के लिए उन्हें बुलाया गया, तो उन्होंने डेड बॉडी लेने से साफ मना कर दिया। रईसउद्दीन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, अब चैन की नींद सो सकूंगा। ऐसा बेटा मर गया, अच्छा ही हुआ। योगी सरकार और पुलिस को बधाई देता हूं।"
पुलिस के अनुसार, शहजाद के खिलाफ दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म समेत सात गंभीर अपराधों के केस दर्ज थे। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने समाज में अपराधियों के प्रति सख्ती की मिसाल पेश की है।

admin 

















