कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर तीसरी बार फायरिंग: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार तड़के तीसरी बार गोलीबारी हुई। हमलावरों ने कैफे पर 9 से 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें खिड़कियां टूट गईं और दीवारों में गोलियों के निशान पड़ गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई। कनाडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह जुलाई 2024 से शुरू हुई घटनाओं की तीसरी कड़ी है, जब कैफे की ओपनिंग के एक हफ्ते बाद पहली फायरिंग हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि कपिल की सलमान खान से नजदीकी इसके पीछे कारण हो सकती है। कनाडा सरकार ने हाल ही में बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है, जिसके बावजूद ऐसी घटनाएं जारी हैं। कपिल शर्मा की भारत में सुरक्षा पहले से बढ़ी हुई है।

admin 

















