गुवाहाटी की सपाट पिच पर कुलदीप यादव की धार, बने टीम इंडिया के एक्स-फैक्टर
नई दिल्ली। कुलदीप यादव ने बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे परीक्षा मुकाबले में सपाट पिच पर अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से भारत की टीम को एक महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई है। बल्लेबाज़ी के अनुकूल सतह पर, जहाँ अन्य गेंदबाज़ों को मुश्किलें आ रही थीं, उन्होंने पहले दिन तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम की बढ़त को रोका। मुकाबले के बाद टीम के सहायक प्रशिक्षक रयान टेन डोएशाटे ने उन्हें टीम का “एक्स-तत्त्व” बताया और कहा कि उनकी प्रहार-दर बहुत शानदार है, इसलिए उन्हें चुनना सही निर्णय था।
उनकी इस प्रभावशाली शुरुआत से भारत को मानसिक बढ़त मिली है और अब भिड़ंत अगले दिन से और दिलचस्प होगी, क्योंकि गुवाहाटी की यह पिच आने वाले दिनों में और सक्रिय हो सकती है।

admin 









