राघौगढ थाना पुलिस ने ग्राम मलियाटोडी में अंधे कत्ल का किया राजफास
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा
मात्र 24 घंटे के भीतर ही आरोपित किया गिरफ्तार
मृतक के पुत्र के द्वारा ही की गई थी अपने पिता की हत्या
रायपुर। गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के राघौगढ थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन डीएसपी आनंद कुमार राय और उनकी टीम द्वारा थानांतर्गत ग्राम मलियाटोडी में अंधेकत्ल के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही अंधे कत्ल का राजफास कर प्रकरण में आरोपित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है ।
दिनांक 15 नवंबर 2025 को राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम मलियाटोडी में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर राघौगढ थाना प्रभारी एवं परिवीक्षाधीन डीएसपी श्री आनंद कुमार राय हमराह जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी व पुलिस फोर्स के तत्काल घटना स्थल ग्राम मलियाटोडी पहुंचे और लाश व घटना स्थल का बारीकी से मौका मौआयना किया एवं घटना स्थल निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा घटना स्थल पर मृतक कल्याण सिंह गुर्जर के पुत्र अनिल गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक 15 नवंबर 2025 को सुबह उसके पिताजी कल्याण सिंह गुर्जर खेत पर फसल में खाद डालने के लिए गए थे, जिनके शाम तक घर वापस नही लौटने पर उसने अपने परिवारवालों के साथ पिताजी की तलाश की गई तो रात्रि में उनके कलार वाले खेत के पास गडार में झाडियों के बीच खाद के प्लास्टिक के कट्टे से ढके हुए उसके पिताजी पडे मिले जिनके सिर में गहरा घाव होकर खून निकल रहा था और जिनकी मृत्यु हो चुकी थी । इस घटना पर से राघौगढ थाने में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ शुरु की गई ।
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के द्वारा उक्त घटना को चुनौती के रुप में लिया और मामले में हर पहलुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर प्रकरण का शीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश दिए गए । निर्देशानुसार राघौगढ थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन डीएसपी श्री आनंद कुमार राय द्वारा अपनी टीम के साथ मामले की गहनता से जांच की गई । मृतक की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु का कारण सिर में किसी धारदार हथियार से गहरी चोट लगने से मृत्यु होना लेख किया । जांच के दौरान मृतक के परिजनों व अन्य साक्षियों के कथन लिए गए एवं कथनों और संकलित साक्ष्यों के आधार पर मृतक की हत्या उसके ही पुत्र महेन्द्र गुर्जर के द्वारा किया जाना पाया गया ।
इस प्रकार प्रकरण की संपूर्ण मर्ग जांच पर से गत दिनांक 17 नवंबर 2025 को आरोपी महेन्द्र गुर्जर के विरुद्ध राघौगढ थाने में अप.क्र. 341/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरी की गई एवं इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा निरंतर दबिशें दी गई । आरोपी की तलाश में पुलिस की सतर्कता, तत्परता एवं मजबूत सूचना तंत्र के परिणाम स्वरुप मात्र 24 घंटे के अंदर ही पुलिस द्वारा आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को आरोपी महेन्द्र पुत्र स्व. कल्याण सिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम मलियाटोडी थाना राघौगढ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं पूछताछ पर जिसने बताया कि उसकी अपने पिता कल्याण सिंह गुर्जर से कहासुनी हो गई थी जिसमें पिता द्वारा उसे गालियां दी गई तो उसने गुस्से में आकर उनके सिर में कुल्हाडी मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई और फिर लाश को पास ही गडार में स्थित झाडियों में छिपा दिया था । पुलिस द्वारा आरोपी की निसादेही से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी भी जप्त कर ली गई है ।
अंधे कत्ल के उपरोक्त पेंचीदा और चुनौतीपूर्ण प्रकरण को शीघ्रता से सुलझाने में राघौगढ थाना प्रभारी एवं परिवीक्षाधीन डीएसपी श्री आनंद कुमार राय, जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक चालक ह्रदेश कुमार, आरक्षक हरवीर बागड़ी , आरक्षक अमित जाट, आरक्षक धर्मेंद्र रावत, आरक्षक बलभद्र सिंह चौहान, आरक्षक पपेंद्र सिंह रावत, आरक्षक देवेंद्र नरुका, आरक्षक मनोज सिकरवार, आरक्षक अवधेश शाक्य, आरक्षक दीपक कुशवाह, एसएएफ आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं पुलिस लाइन से प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक रामनिवास शर्मा, आरक्षक ललित शर्मा, आरक्षक वकील सिंह व आरक्षक गोलू सहरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

admin 








