खोखरा में भव्य श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

15 से 23 मार्च तक होगा दिव्य आयोजन, श्रद्धालुओं में उत्साह
जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा। खोखरा स्थित दामोदर प्रसाद राठौर के निवास पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन भव्य चिकी टेंट हाउस के विशाल पंडाल में संपन्न होगा, जहां विद्वान आचार्यों के सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा प्रवाहित होगी।
इस दिव्य आयोजन में पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी, उप आचार्य अभिषेक कुमार चतुर्वेदी, तथा वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी अपने अमृतमयी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे। मुख्य यजमान सुनील राठौर व अंजलि राठौर रहेंगे, जो इस पावन अनुष्ठान का नेतृत्व करेंगे।
यह आध्यात्मिक महोत्सव 15 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु श्रीमद् भागवत के अमृतमयी प्रसंगों का श्रवण कर सकेंगे। भक्तों के लिए यह सप्ताह भक्ति, ज्ञान और आनंद से परिपूर्ण रहेगा।
विशेष आकर्षण:
प्रतिदिन संगीतमयी कथा व प्रवचन
महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन
भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी
रासलीला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस दिव्य कथा महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की जाती है।