हादसे का शिकार हुए 'ऋतिक रोशन', "वॉर 2" के शूटिंग के दौरान लगी चोट
Hrithik Roshan became victim of an accident

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन घायल हो गए हैं। खबर है कि वॉर 2 की शूटिंग के सेट पर वो हादसे का शिकार हो गए। उनके पैर में चोट लगी है, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग भी फिलहाल टल गई है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' साल की मच-अवेटेड बॉलीवुड रिलीज में से एक है।प्रशंसक इस प्रोजेक्ट के बारे में किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब खबर है कि इसकी शूटिंग थोड़े से वक्त के लिए टल गई है। इसकी वजह ऋतिक को लगी चोट बताई जा रही है।
'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर के साथ एक एनर्जेटिक ट्रैक के रिहर्सल के दौरान ऋतिक को पैर में चोट लग गई।डॉक्टरों ने एक्टर को चार हफ्ते तक अपने पैर को आराम देने और आगे के तनाव से बचने की सलाह दी है। गाने की शूटिंग फिलहाल डिले कर दी गई है। ये हाई-एनर्जी ट्रैक अब मई में शूट किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं आया है।