ऑफिस में प्रमोशन न मिलने से रची "मर्डर" की साजिश, महिला ने अपनी सहकर्मी की बोतल में मिलाया "जहर"

ऑफिस में प्रमोशन न मिलने से रची "मर्डर" की साजिश, महिला ने अपनी सहकर्मी की बोतल में मिलाया "जहर"

नई दिल्ली। हर ऑफिस में इंक्रीमेंट का दिन किसी के लिए खुशियां लाता है तो किसी के लिए गम। किसी को प्रमोशन मिल जाता है, तो कोई मायूस रह जाता है। लेकिन क्या हो जब इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी जाए? कुछ ऐसा ही हुआ ब्राजील के अबाइदा डी गोइआस शहर में, जहां एक महिला को अपने सहकर्मी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

गॉयस सिविल पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला, जिसका नाम सामने नहीं लाया गया है, अपने सहकर्मी की तरक्की से नाराज थी। 14 फरवरी को बॉस ने प्रमोशन का ऐलान किया, जिससे वह गुस्से में आ गई और सहकर्मी से बहस करने लगी। महिला को उम्मीद थी कि इस बार उसका प्रमोशन होगा, लेकिन यह प्रमोशन किसी और को मिल गया। गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बदला लेने की ठान ली।