Big Breaking: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान हुई घटना
gangster aman sahu

रांची। रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें अमन साव के ढेर होने की बात सामने आ रही है। पुलिस और गैंगस्टर के बीच यह मुठभेड़ पलामू में हुई है। बताया जा रहा है कि रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में जब अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की। ऐसे में अमन साहू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया। फिलहाल पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हालांकि, अभी अमन साहू के एनकाउंटर की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।