"दोषियों को बना देना चाहिए नपुंसक", राजस्थान के राज्यपाल का बड़ा बयान आया सामने

"दोषियों को बना देना चाहिए नपुंसक", राजस्थान के राज्यपाल का बड़ा बयान आया सामने

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। भरतपुर में दुष्कर्म के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए। जैसे नगर पालिका ज्यादा जनसंख्या होने पर कुत्तों को नपुंसक बनाकर छोड़ देती है। हमारे देश में सख्त कानून है कि 12 वर्ष से छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को सजा ए मौत दी जाती है। मगर फिर भी दुष्कर्म हो रहे है क्योंकि बदमाशों को कानून का डर नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए, जिससे लोग देखकर कहे की यह वही है। आज हम देखते हैं कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है दुष्कर्म भी, मगर लोग सिर्फ उस घटना का वीडियो बनाते हैं। पीड़िताओं की मदद नहीं करते हैं। हम लोगों को जागरूक होना चाहिए कि जो भी बदमाश महिलाओं के साथ गलत करता है. उनकी पिटाई मौके पर ही की जाए।'