एल्विश यादव-फाजिलपुरिया पर ED का बड़ा एक्शन: स्नेक वेनम केस में मनी लॉन्ड्रिंग चार्जशीट
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 16 अक्टूबर 2025 को यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया (राहुल यादव) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज सांप के जहर (स्नेक वेनम) से जुड़े ड्रग्स केस और वन्यजीव कानून उल्लंघन से संबंधित है।
ED की जांच में पाया गया कि फाजिलपुरिया ने अपने म्यूजिक वीडियो “32 Bore” में संरक्षित वन्यजीव प्रजातियों (जैसे सांप और इग्वाना) का अवैध व्यावसायिक उपयोग किया, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने Sky Digital India Pvt. Ltd. के साथ वीडियो के डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन के लिए डील की, जिससे ₹50 लाख की आय हुई। इनमें से ₹36.20 लाख विभिन्न ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर किए गए, जबकि ₹14 लाख निजी खर्चों पर उपयोग हुए। ED ने इन्हें “अपराध की आय” माना है।
वहीं, एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल “Elvish Yadav Vlogs” पर संरक्षित वन्यजीवों के साथ वीडियो अपलोड किया, जिससे ₹84,000 की कमाई हुई। ED ने इस राशि को जब्त कर लिया है।
चार्जशीट में दोनों के खिलाफ PMLA की धारा 3 (मनी लॉन्ड्रिंग) के तहत आरोप तय किए गए हैं, जबकि धारा 4 के तहत सजा का प्रावधान है। ED ने इससे जुड़ी संपत्तियां भी अटैच की हैं, जिनमें फाजिलपुरिया की ₹50 लाख की कृषि भूमि, Sky Digital की ₹1.24 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट और एल्विश यादव के नाम पर ₹84,000 की FD शामिल हैं। मामला लखनऊ की विशेष PMLA अदालत में दाखिल किया गया है।

admin 

















