बच्ची को "टीवी ऐड" का लालच देकर दंपती से 1.32 लाख की ठगी

बच्ची को "टीवी ऐड" का लालच देकर दंपती से 1.32 लाख की ठगी

गुरुग्राम। एंबियंस मॉल में शॉपिंग के दौरान एक दंपती और उनकी 6 साल की बेटी ठगी का शिकार हो गए। युवती ने खुद को 'किड्स इंडिया एजेंसी' की अंजली बताकर बच्ची को टीवी विज्ञापन में कास्ट करने का झांसा दिया और मशहूर हस्तियों जैसे जीवा धोनी, आलिया भट्ट व अल्लू अर्जुन के नाम लेकर उनका भरोसा जीता।

प्रीतम घोष और पत्नी इशिका अपनी बेटी प्रतीक्षा के साथ जाम्बर रेस्टोरेंट के पास थे, जब अंजली ने संपर्क किया। फोन नंबर लेकर रात में मैसेज भेजे, तस्वीरें-वीडियो मांगे और 32,000 रुपये फोटोग्राफर फीस के नाम पर ऐंठ लिए। बाद में ओरियो बिस्किट ऐड का हवाला देकर 1 लाख रुपये ड्रेस व फोटोशूट के लिए मांगे। शक होने पर प्रीतम ने साइबर थाना ईस्ट में शिकायत की।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने कहा, "ऐसी ठगियां बढ़ रही हैं। अनजान स्कीमों में पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी पड़ताल करें।"