Instagram पर नाबालिग से दोस्ती फिर शारारिक शोषण, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा...

Instagram पर नाबालिग से दोस्ती फिर शारारिक शोषण, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा...

रायपुर। सोशल मीडिया आजकल युवाओं के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। इसके गलत इस्तेमाल से कई जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के फरसगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को प्रेम के जाल में फंसाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता दो माह की गर्भवती हो चुकी थी, तब जाकर उसके परिजनों को इसकी भनक लगी। पीड़िता की शिकायत पर फरसगांव पुलिस ने आरोपी सुंदर नेताम उर्फ गन्नू (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने पहुंचकर बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी आरोपी सुंदरलाल उर्फ गप्पू नेताम से जान-पहचान हुई। 2 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे गप्पू ने फोन किया और कहा कि वह उसके घर के बाहर खड़ा है। अगर वह बाहर नहीं आई तो वह अंदर घुसकर उसे बदनाम कर देगा। डर के मारे पीड़िता घर से बाहर निकली, तो आरोपी ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया और अपने घर ले गया। विरोध करने पर भी उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित कर बलात्कार किया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।

इसके बाद आरोपी ने लगातार बदनामी की धमकी देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म जारी रखा, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने आरोपी को गर्भधारण की बात बताकर शादी की मांग की, तो उसने साफ इनकार कर दिया। आरोपी ने कहा कि इससे तेरी बदनामी होगी और धमकी दी कि अगर प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को बताया तो तुझे और तेरे पेट के बच्चे को मार डालूंगा।

पीड़िता की रिपोर्ट पर फरसगांव थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संजय सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी सुंदरलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।