बिहार चुनाव: जेडीयू ने जारी की दूसरी सूची, 101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Bihar Elections
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आज अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर सभी 101 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया। इस सूची में 44 नाम शामिल हैं, जिसमें 13 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार (साबा जफर-अमौर, मंजर आलम-जोकीहाट, शगुफ्ता आजिम-अररिया, जमां खान-चैनपुर) हैं।
पार्टी ने जातिगत संतुलन बनाते हुए 37 ओबीसी, 22 ईबीसी, 22 सामान्य, 15 एससी, 1 एसटी और 4 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। बड़ा दांव खेलते हुए बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को नबीनगर से टिकट दिया गया। वहीं, गोपाल मंडल का टिकट काटकर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोपालपुर से मौका मिला, जिससे पार्टी में हलचल मच गई। नाराज गोपाल मंडल ने स्वतंत्र उम्मीदवारी की घोषणा कर दी।
इधर, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच सहमति न बनने से विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। हालिया बैठकों में कोई प्रगति नहीं हुई। जेडीयू का यह कदम एनडीए को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

admin 

















