डॉ. रमन सिंह ने नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को दी शुभकामनाएं

डॉ. रमन सिंह ने नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी  को दी शुभकामनाएं

रायपुर। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास स्थान, स्पीकर हाउस पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। इस ऐतिहासिक जीत पर सुनील सोनी को बधाई देते हुए डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा में उनका स्वागत किया और रायपुर दक्षिण के नागरिकों के प्रति सांसद और महापौर रहते हुए उनके योगदान को सराहा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सुनील सोनी की यह जीत जनता के अभूतपूर्व विश्वास और रायपुर दक्षिण क्षेत्र में किए गए अथक परिश्रम का परिणाम है। मैं उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं और विश्वास करता हूं कि वे विधानसभा में अपने क्षेत्र की आवाज को मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सुनील सोनी का जीतना रायपुर दक्षिण के विकास और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक नई शुरुआत है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सुनील सोनी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विधानसभा में सकारात्मक योगदान देंगे।