विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
लोगो को एड्स बीमारी की रोकथाम के लिए किया गया जागरूक
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु के मार्ग दर्शन में विश्व एड्स दिवस पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं शिवम कालेज ऑफ नर्सिग के छात्र-छात्राओं के द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एड्स रोग की समस्या एवं समाधान विषय पर संगोष्ठी, स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा संबोधन में कहा कि एड्स रोकथाम एवं जन जागरूकता में शिक्षित युवाओं की भूमिका प्रकाश डालते हुए मर्यादित व सुरक्षित जीवन शैली को अपनाते हुए अग्रीम पंक्ति मेेें रहकर जन समुदाय में जन जागरूकता करने हेतुु अपील की गई। जिला नोडल अधिकारी के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 2024 का थीम ’’अपने अधिकारों को समझिये और सही रास्ता सुनिये’’ रखा गया है। कार्यक्रम में बताया गया कि महिला एवं पुरूष को एक साथ बिठा कर एड्स से संबंधित जानकारी एवं बचाव विषय पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा किया जाना चाहिए। ताकि एड्स की जानकारी छिपी न रहे। साथ ही थीम के अनुरूप इस वर्ग से संबंधित लोगो को समान भाव व व्यवहार से देखे जाने हेतु जन समुदाय से अपील की गई, एवं अधिक जानकारी के लिए नॉको टोल फ्री नंबर 1097 पर कॉल करने की भी जानकरी दी गई। आईसीटीसी परामर्शदाता श्रीमती समरूपा चन्द्राकर द्वारा एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फेलने के कारण जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को हो सकता है की जानकारी दी गई। विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत 06 दिसम्बर 2024 को रक्षित वाहिनी (पुलिस लाईन) गरियाबंद में एड्स विषय पर जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।