दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: AQI 300 पार, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
 
                                नई दिल्ली। दिवाली के उत्साह की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली की हवा पहले ही जहरीली हो चुकी है। मौसम के बदलते रंगों के साथ वायु प्रदूषण ने भी तीव्रता पकड़ ली है, जिससे शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
हर साल ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली का प्रदूषण बढ़ना आम बात है, लेकिन इस बार दशहरा और दिवाली के नजदीक आते ही स्थिति और गंभीर हो गई है। मंगलवार को दर्ज आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के प्रमुख इलाकों में AQI 200 से ऊपर चढ़ गया, जबकि कुछ जगहों पर यह 300 को भी पार कर चुका है। आनंद विहार में AQI 321 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इसी तरह, जहांगीरपुरी का AQI 202, द्वारका सेक्टर का 201, ओखला का 237 और बवाना का 198 रहा। ये सभी स्तर 'खराब' श्रेणी के अंतर्गत हैं, जो सांस संबंधी बीमारियों को बढ़ावा दे सकते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि 14 अक्टूबर के बाद हालात और बिगड़ सकते हैं। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQ-EWS) ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है, जिसमें अगले कुछ दिनों में प्रदूषण स्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है। ठंडी हवाओं के कारण पराली जलाने और वाहनों के धुएं का असर और गहरा हो सकता है।
नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे मास्क पहनें, बाहर कम निकलें और घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। सरकार भी GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत कदम उठाने की तैयारी में है, ताकि दिवाली का त्योहार प्रदूषण के साये में न गुजरे।
 
                        
 admin
                                    admin                                

 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            













