चेंबर चुनाव : प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी का चुनाव से नाम वापस लेने से छत्तीसगढ़ के व्यापार जगत में मचा हड़कंप
Chattisgarh Chamber of Commerce

चेम्बर चुनाव से नाम वापस न लेने अमर पारवानी को मनाने पहुंचे प्रदेशभर से हजारों व्यापारी
रायपुर से राम आसरे राय की खबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष और जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने संगठन के आगामी चुनाव में भाग न लेने का ऐलान करने के बाद छत्तीसगढ़ के व्यापार जगत में हड़कंप मचा गया है। जैसे ही यह बात व्यापारियों के बीच पहुंची, हजारों की संख्या में व्यापारी अमर पारवानी से मिलने पहुंचे। बुधवार 12 मार्च को रायपुर स्थित जय व्यापार पैनल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में व्यापारी और कई व्यापारी संघ ने श्री पारवानी से मुलाकात कर चुनाव न लड़ने के इस फैसले को वापस लेने की बात रखी। कुछ व्यापारियों ने कहा अगर आप यह फैसला वापस नहीं लेते हैं तो, वे भी इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे।
वहीं अमर पारवानी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों और जय व्यापार पैनल के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी चेम्बर चुनाव में जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पद से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। लेकिन व्यापारिक समाज की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संकल्प सदैव अटूट रहेगा। वहीं उनके समर्थक अभी भी उन्हें इस फैसले को वापस लेने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अजय अग्रवाल, शंकर बजाज सहित प्रदेश भर से आए हजारों की संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।