कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले होंगे पानी व सफाई पर काम: मीनल

कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले होंगे पानी व सफाई पर काम: मीनल

रायपुर (चैनल इंडिया)। महापौर पद पर रेकॉर्ड मतों से जीतकर भाजपा की मीनल चौबे प्रथम नागरिक बन गईं। दस साल बाद ऐसा दूसरी बार है, जब महिला शक्ति के हाथ में शहरी सरकार की कमान होगी। इससे पहले कांग्रेस की डॉ. किरणमयी नायक महापौर रही हैं।
 निर्वाचित होने के मीनल चौबे ने कहा कि महापौर पद ग्रहण करने के साथ ही मेरे लिए शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता होगी। चूंकि गर्मी और राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण सामने हैं। इसलिए सबसे पहले इन दोनों कामों को दुरुस्त करने का काम करूंगी। उन्होंने कहा कि पहले दिन नगर निगम के कामों की समीक्षा के साथ कामकाज की शुरुआत करेंगे। शहर का चहुंमुखी विकास हो सके, इसके लिए पूरी प्लानिंग से काम होगा। क्योंकि कांग्रेस के 15 सालों के कुशासन से शहर के लोगों को छुटकारा मिला है। 
 उन्होंने कहा कि मेरा यह पूरा प्रयास होगा कि गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए शहर के लोगों को परेशान न होना पड़े। शुद्ध पेयजल आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त करना है। शहर की स्वच्छता रैंकिंग में काफी पलीता लगा है। जिसे टॉपटेन में लाने के लिए जोन स्तर पर टीमों की जिम्मेदारी तय करूंगी। स्वच्छता अभियान में वार्ड पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। जो निर्माण कार्य कई महीनों, सालों से चल रहे हैं, उन्हें तेजी से पूरा कराने समय-सीमा की जाएगी। मीनल चौबे ने कहा कि शहर की जनता का विश्वास, भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत मिली है। नगर निगम में कांग्रेस के 15 सालों के कुशासन, भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस की करारी हार हुई है। 

शुभ मुहूर्त में मेयर की कुर्सी पर बैठूंगी
उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए शहर के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करती रही हूं, उसी तरह पूरी जिम्मेदारी से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और शहर के विकास का काम करूंगी। निगम में भाजपा के विजय के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार में चहुंमुखी विकास होगा। महापौर समेत पार्षदों का शपथ समारोह संभवत: एक सप्ताह में होगा। शुभ मुहूर्त में मेयर की कुर्सी पर बैठूंगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई
नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने रविवार को स्पीकर हाउस में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। डॉ. रमन सिंह ने उन्हें विजयी होने पर बधाई दी और उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।