देश की सबसे अमीर महिला बनी "रोशनी नादर मल्होत्रा"

Roshni Nadar Malhotra

देश की सबसे अमीर महिला बनी "रोशनी नादर मल्होत्रा"

नई दिल्ली। एचसीएल (HCL) ग्रुप के संस्थापक शिव नादर ने हाल ही में बेटी रोशनी नादरमल्होत्रा को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की है। 'ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स' के मुताबिक, 3.13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रोशनी अब तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं। उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास है। रोशनी से पहले उनके पिता शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे।