रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक और मोबाइल चोर
रायपुर। चोरी की दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक युवक एवं नाबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए। थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत स्थित अशोका हॉस्पिटल के सामने से दोपहिया वाहन चोरी किए थे। विधानसभा क्षेत्र से आईफोन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के साथ ही अन्य स्थानों से अन्य 2 मोबाइल फोन भी स्नैचिंग किए थे। दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक तथा 3 आईफोन/मोबाइल फोन कुल कीमती लगभग 1,20,000/- रुपए जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 303(2) बीएनएस तथा थाना विधानसभा में अपराध धारा 304(2) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
एक प्रकरण में प्रार्थी दीपेश जार्ज निवासी शांति नगर विनोबा भावे नगर सिविल लाइन रायपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह 6 अगस्त को अपनी स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 04 डी के 9821 को मंडी गेट के सामने पंडरी सिविल लाइन स्थित अशोका हॉस्पिटल के सामने खड़ी कर हॉस्पिटल अंदर गया था। कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया था।
एक अन्य प्रकरण में 23 सितंबर को सफायरग्रीन कालोनी आमासिवनी विधानसभा निवासी प्रार्थी आशू मग्गू मार्निंग वॉक में गये थे। अपने आईफोन को अपने हाथ में रखे थे। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत श्रीराम बिजनेस पार्क मेन गेट पास पीछे से बाइक सवार एक अज्ञात लड़के ने आकर प्रार्थी के हाथ में रखे आईफोन को झपट्टा मारकर छीनकर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना विधानसभा में धारा 304(2) बीएनएस. का अपराध दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया था। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाये गये। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू निवासी सुशांत ताण्डी की पतासाजी कर उसे पकड़ा। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सुशांत ताण्डी से उक्त घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी नाबालिग बालक के साथ मिलकर बाइक एवं आईफोन चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही चोरी की बाइक में घुम - घुम कर अलग - अलग स्थानों से झपट्टा मारकर प्रार्थियों के हाथ से 2 अन्य मोबाइल फोन चोरी करना भी बताया गया। जिस पर नाबालिग बालक की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. सुशांत ताण्डी उम्र 18 साल 2 माह निवासी कैपिटल सिटी फेस 02 बी.एस.यू.पी. कालोनी मकान नंबर 24, ब्लॉक नंबर 5 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर
02. नाबालिग बालक

admin 

















