IRCTC और लैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय
IRCTC and Land for Jobs scam
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार, 13 अक्टूबर, 2025 को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ IRCTC होटल आवंटन घोटाले और लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) स्कैम, दोनों मामलों में आरोप तय कर दिए हैं।
कोर्ट ने प्रथम दृष्टया यह माना है कि इन घोटालों में लालू प्रसाद यादव की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं।
IRCTC होटल घोटाला :
इस मामले में कोर्ट ने कहा कि लालू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री के पद पर रहते हुए टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया था और यह घोटाला उनकी जानकारी में हुआ था। CBI के अनुसार, लालू यादव के रेल मंत्री कार्यकाल (2004-2009) के दौरान IRCTC के दो होटलों (रांची और पुरी) के रखरखाव का ठेका एक निजी फर्म को अवैध रूप से दिया गया था। इसके बदले में पटना में एक प्रमुख भूखंड रिश्वत के तौर पर यादव परिवार को बहुत कम कीमत पर मिला।
कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120-B (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं।
लैंड फॉर जॉब स्कैम :
इसी के साथ, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बहुचर्चित "लैंड फॉर जॉब" यानी नौकरी के बदले जमीन घोटाले में भी तीनों नेताओं के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले में आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप 'डी' की नौकरी देने के एवज में उम्मीदवारों और उनके परिवारों से जमीनें ली गईं, जो बाद में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गईं।
अदालत में मौजूद सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया है और अब इन मामलों में उन पर मुकदमा चलेगा। यह लालू परिवार के लिए एक बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है।

admin 

















