रायपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी,4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। थाना तेलीबांधा इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 109,3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। आरोपी चाकू से प्रार्थी तथा उसके साथी के शरीर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गए थे। प्रकरण का मुख्य आरोपी मुकेश निषाद फरार है।
गिरफ्तार आरोपी जयंत निषाद ऊर्फ जयंत उम्र 27 वर्ष साकिन चण्डी चौक फुण्डहर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर, करण निषाद ऊर्फ कान्हा उम्र 18 वर्ष निवासी चण्डी चौक कृष्णा मंदिर के पास फुण्डहर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर, राकेश निषाद ऊर्फ रॉका उम्र 19 वर्ष निवासी चण्डी चौक फुण्डहर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर और भूपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी चण्डी चौक फुण्डहर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर है।
प्रार्थी संजू दीढ़ी 19 अक्टूबर को अपने दोस्त मुकेश साहू उर्फ बबलू के साथ शीतला तालाब के पास रात करीबन 8 बजे आगामी दिपावली त्यौहार होने अवसर पर फटाखा फोड रहे थे। वही पर करण निषाद भी था जो प्रार्थी से तुम लोग दूर मे फटाखा नहीं फोड सकते हो क्या कहकर प्रार्थी एवं उसके दोस्त मुकेश साहू को गाली गलौज करने लगा। वही पर उपस्थित प्रार्थी के बड़े भाई अशोक ढीढी एवं उसके चचेरा भाई गोलू करण निषाद को समझाने लगे तभी करण निषाद वहां से यह धमकी देते हुये की तूम लोगों को बाद में देखता हूं कहकर चला गया। रात करीबन 11.30 बजे प्रार्थी एवं उसका दोस्त मुकेश साहू गोपाल किराना स्टोर्स के पास खड़े थे और बातचीत कर रहे थे तभी करण निषाद अपने अन्य साथी मनीष निषाद, जयंत निषाद, राकेश निषाद एवं अन्य लोगों के साथ आकर तालाब के पास ज्यादा होशियार बन रहे थे। कहते हुए प्रार्थी एवं उसके दोस्त मुकेश साहू को गाली गलौज करतें हुए आज इन्हें जिंदा नहीं छोड़ेगे कहते हुए हत्या की नियत से प्रार्थी के सीने में चाकू से वार किया प्रार्थी के वार से अपना बचाव किया तो चाकू उसके पीठ में लगी तभी बीचबचाव करने आए प्रार्थी के पीठ में चाकू से वार किया। चाकू की वार से मुकेश साहू के पेट से खून बहने लगा और वह लहू लुहान होकर नीचे गिर गया तब आसपास के लोग बीच बचाव करने ईकटठा होने पर मनीष निषाद एवं उसके साथीगण भाग गए। तब प्रार्थी एवं उसके दोस्त मुकेश साहू को उपचार हेतु वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। प्रार्थी संजु ढीढी को प्राथमिक उपचार पश्चात् छुटटी दे दिया गया है एवं आहत मुकेश साहू का अभी इलाज जारी है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया।

admin 

















