रायपुर में लूट और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश जारी
रायपुर। लूट कर गाली गलौज मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। मामला थाना आजाद चौक इलाके का था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 309(4), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी गौरव सिन्हा उम्र 18 वर्ष 1 माह लाखेनगर चौक साई किराना के पास रहता है। प्रार्थी ओम कटारिया उम्र 18 वर्ष बाजार चौक पानी टंकी के पास चगोराभाठा निवासी थाने में शिकायत दर्ज कराया था। प्रार्थी 3 अक्टूबर के करीबन रात्रि करीबन 9:30 बजे अपने एक्टिवा से लाखेनगर तरफ से आमापारा की ओर जा रहा था। तभी सारथी चौक के पास तीन लडके गौरव सिन्हा ,बब्बु कालिया एवं बाबु बिडी खडे थे। प्रार्थी की गाडी को रोककर पास रखे सामना को मांगे। प्रार्थी द्वारा देने से मना करने पर गौरव सिन्हा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लकडी के बत्ता से,बब्बु कालिया बेल्ट से व बाबु बिडी हाथ मुक्का एवं कैची से मारपीट किया। प्रार्थी के चेहरा,दोनों आंख,पीठ,सिर, बायें कंधा तथा बायें कान मे चोट आई थी। गले में पहना हुआ आर्टिफिसियल चेन,हाथ में पहनी हुई आर्टिफिसियल दो अंगुठी को एवं जेब में रखे 13000 रुपए नगद को आरोपी लुटकर ले गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना आजाद चौक में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
थाना आजाद चौक पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी गौरव सिन्हा को पकड़ा।आरोपी से लुट कर ले गए दो अंगुठी एवं एक चेन आर्टिफिसियल को तथा घटना में प्रयुक्त लकडी का बत्ता जब्त किया गया। आरोपी को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । अन्य आरोपी बब्बु कालिया एवं बाबु बिडी घटना के बाद से फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

admin 

















