मुख्य महाप्रबंधक एनएमडीसी बचेली से बी.टी.ओ.ए के सदस्यों ने मुलाकात कर बाधित मार्ग को शुरू करने सौंपा ज्ञापन

मुख्य महाप्रबंधक एनएमडीसी बचेली से बी.टी.ओ.ए के सदस्यों ने मुलाकात कर बाधित मार्ग को शुरू करने सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। मुख्य महाप्रबंधक कोडोली श्रीधर  ,एन.एम.डी.सी. लिमिटेड बचेली काम्प्लेक्स से दक्षिण बस्तर की एक मात्र सबसे बड़ी ट्रक मालिकों की संस्था बैलाडीला टूक ओनर्स एस्सोसिएशन (बी.टी.ओ.ए.) के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर लोडिंग पॉइंट के रोड  की समस्या से अवगत करवाया | मुख्य महाप्रबंधक श्री श्रीधर ने अति शीघ्र ही पुनः सुचारु रूप से लोडिंग शुरू करवाने एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है | विगत एक दिवस पूर्व बचेली में भारी बारिश के चलते एनएमडीसी का पुराना मार्केट स्थित टेलिंग डेम सुबह लगभग 10.30 बजे ढह गया। जिससे जन जीवन को हताहत होने की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं हैं। वही रामधर कश्यप, चालकी पारा बचेली के ट्रक मालिक का ट्रक जो की ठीक इसी डेम के नीचे लोडिंग प्लांट जाने वाली सड़क में खराब हों गया था, कटाव के चपेट में आ गया।

विदित हों की बचेली में लगातार कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थीं। भारी बारिश के चलते मिट्टी से बना चेक डेम जो लगभग 52-55 बर्ष पूर्व बना था, कल ढह गया। बी.टी.ओ.ए के सदस्य,स्थानीय जन प्रतिनिधियों,एनएमडीसी के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा डेम के आस पास निवासरत लोगों को आपातकालीन दुर्घटना से सचेत रहने को कहा गया । एनएमडीसी प्रशासन एवं बी.टी.ओ.ए के सदस्यों  द्वारा मिट्टी के गाद उठाने के लिए पोकलेन बड़े ड्रोजर मशीनों की व्यवस्था करके लोडिंग प्लांट जाने वाली सड़क मार्ग का सफाई की गयी। लोडिंग प्लांट जाने वाली सड़क मार्ग में मिट्टी के गाद भर जाने से सुरक्षागत कारणों से  लौह अस्यक का परिवहन रोक दिया गया, प्रतिदिन 300 गाड़ियों में इसी मार्ग से लोह अयस्क लोडिंग हेतु जाती है जिससे ट्रक मालिकों एवं इस व्यवसाय से जुड़े हुए आम लोगो के सामने बड़ी संकट उत्पन्न हुई है | इस दौरान उमेश सिंह गौतम,राहुल असरानी,आकाश गोयल,मनीष नायक,अनिल यादव,विक्रम अग्रवाल,गौरव सिंह,डिवीन थॉमस,सुनील एवं बी.टी.ओ.ए संस्घा के सदसयगण उपस्थित रहे।