राहुल असरानी को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ,शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा पद पर किया गया नियुक्त

राहुल असरानी को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ,शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा पद पर किया गया नियुक्त

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ,शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा हेतु भाजपा मीडिया प्रभारी दंतेवाड़ा राहुल असरानी को नियुक्त किया गया है। जिसके समिति की गठन हेतु राहुल असरानी को महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया है। राहुल असरानी ने नियुक्ति पर भाजपा शीर्ष नेतृव समेत सांसद महेश कश्यप, विधायक चैतराम अटामी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

राहुल असरानी ने कहा की यह एक जिम्मेदारी है जो विश्वास से मुझे सौंपी गयी है ,महाविद्यालय में छात्रों के बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जो भी प्रयास हो उस हेतु हमेशा पूर्ण रूप से उपलब्ध एवं प्रयासरत रहूँगा। वर्ष 2014 तक आंध्रा यूनिवर्सिटी  B.E की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन का छात्र रहते मुझे वापस अपने छात्र जीवन के अनुभव याद आ गए , मेरे महाविद्यालय के छात्र जीवन के अनुभव के माध्यम से आप सभी का सहयोग करने का अवसर मुझे मिला उस हेतु कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।