चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
चाबी लगे हुए वाहनों को बनाता था निशाना
घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरा की मदद से आरोपी की हुई पहचान
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
मेटगुडा, जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के तीन मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी द्वारा दिनांक 12.0125 एवं 13.01.25 को अपने घर आँगन एवं दुकान के सामने खड़ा करके अपना काम करने में व्यस्त रहने के दौरान अज्ञात चोर के द्वारा उपरोक्त स्कूटी वाहन को चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की गयी, पता साजी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं घटना स्थान के आस- पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर संदेही अखिल मानिकपुरी पिता अर्जुन मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा तीन अलग अलग स्थान से उपरोक्त स्कूटी को चोरी करना स्वीकार करने से उपरोक्त तीनों स्कूटी कुल किमती 1,55,000/- रु. को जप्त करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी:
(1) सुजुकी ecces क्रमांक C. G. 17 K X 0517
(2) एक्टिवा क्रमांक C. G. 17 KM 9799
(3) C. G. 17 KK 7891
तीनों स्कूटी कीमती :
1,55,000/- रु. को किया गया जप्त
आरोपी का नाम - अखिल मानिकपुरी पिता अर्जुन मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर
प्र.आर. - प्रकाश मनहर, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव
आरक्षक - होरी लाल आर्मो, भूपेंद्र नेताम, राकेश मंडावी