छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के वार्षिक केलेन्डर का किया गया विमोचन

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालयीन शासकीय कर्मचारी संध के वार्षिक केलेन्डर का संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन बरतर संभाग कमलेश रायस्त एवं जिला कोषालय अधिकारी संजय सिंह सोनवानी द्वारा विमोचन किया गया । इस अवसर पर पुरनलाल ताती उपप्रांताध्यक्ष, राज कुमार सिंह जिला अध्यक्ष जगदलपुर, हेमेंत पटले, पीकेश धनेलिया, सुरेन्द्र कुमार नाग,चमलुराम सोरी,.आदित्य वट्टी, उप जिलाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर एवं अन्य कर्मंचारी साथी उपस्थित थे। ताती उपप्रांताध्यक्ष के द्वारा कर्मचारियों " की समस्याओं के संबंध में जैस पदोन्नती, समयमान वेतनमान, वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन,कर्मचारियों के स्थाईकरण आदेश की समस्याओं को संभागीय संयुक्त संचालक के समक्ष, रखा गया।
जिस पर समस्याओं के निराकरण के संबंध में कमलेश रायस्त संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के द्वारा स्वतः संज्ञान में लेकर तत्काल निराकरण की कार्यवाही करने का आश्वासन प्रदान किया गया है। उपरोक्त आश्वास के बाद पुरनलाल ताती उपप्राताध्यक्ष ने संभागीय संयुक्त संचालक महोदय का आभार व्यक्त किया ।