घनश्याम वर्मा बने कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिला अध्यक्ष

मुंगेली से परमेश्वर कुर्रे की रिपोर्ट
मुंगेली। बहुत दिनों बाद मुंगेली जिला को मिला मिलनसार सबके चहेते अति योग्य अध्यक्ष आने वाले नगरीय एवं ग्रामीण पंचायत चुनाव के वक्त में सहज सरलता के धनी घनश्याम वर्मा को मुंगेली जिला में कांग्रेस के डुबते नैया को पार लगाने के लिए अध्यक्ष पद पर चयन किया गया है जो कांग्रेस के नैया पार लागने के लिए सही साबित होगा ऐसे ही अध्यक्ष की इंतिज़ार था जो पिछड़ा वर्ग के बहुत बड़ा लीडर माना जाता है साथ ही उनके पत्नी जागेश्वरी वर्मा भी बहुत ही अच्छे नेत्री के रूप में जाने जाते हैं जो महिलाओं में एक अच्छी पकड़ और महिला हितों के साथ साथ जनकल्याणकारी के लिए अच्छी कार्य करने में सक्षम सहज माने जाते हैं ऐसे में अनुमानित लगाया जा सकता है श्री वर्मा और उनके पत्नी दोनों पार्टी के सहयोग और जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी को एक नयी अवाम की ओर अग्रसर करने में सक्षम साबित हो सकता है जैसे ही सर्मथक गण को पता चला बधाई शुभकामनाएं देने की कतार लग गया।