पति को छोड़ 'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रहे थे देवर-भाभी, घर छोड़कर जाने पर 'भाभी' को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

पति को छोड़ 'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रहे थे देवर-भाभी, घर छोड़कर जाने पर 'भाभी' को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

सरगुजा। एक देवर ने अपनी ही भाभी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी देवर फरार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत कुन्नी चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कुन्नी क्षेत्र के ग्राम तेंदूघाट में विष्णु दास अपनी भाभी मानकुंवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी। आरोपी विष्णु दास शराब पीकर मानकुंवर से मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी आरोपी देवर शराब पीकर घर पहुंचा था। वह शराब के नशे में आया और मानकुंवर के साथ मारपीट करने लगा।

देवर के मारपीट से परेशान होकर महिला घर छोड़कर जाने लगी, तो देवर ने पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक को भी जांच के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर महिला की हत्या हुई है, वहां से करीब 50 मीटर दूर भी खून के धब्बों के निशान है। मारपीट के दौरान महिला भागने की कोशिश की होगी, जिससे उसके शरीर से खून नीचे गिरे हैं।

पुलिस ने महिला के शव को पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम कराकर परिजन को शव सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। आरोपी देवर के खिलाफ केस दर्ज करा उसकी तलाश कर रही है।