बाजार में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था : यातायात को बाधित करने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों पर कार्रवाई
रायपुर। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र में रायपुर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत शहर को 4 जोन में विभक्त कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाकर वाहन चालकों के सुगम एवं ग्राहकों के लिए सुरक्षित आवागमन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। इनके द्वारा लगातार सुगम सुरक्षित व्यवस्था बनाई जा रही है।
बता दें कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर के बाजार क्षेत्र में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए जिससे कहीं पर भी यातायात जाम की स्थिति निर्मित ना होने पाए निर्देशित किया गया है। परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉक्टर प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह के नेतृत्व पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर को चार प्रमुख बाजार क्षेत्र पंडरी बाजार क्षेत्र, तेलीबांधा बाजार क्षेत्र, गोल बाजार/सदर बाजार क्षेत्र एवम् पुरानी बस्ती/ लाखे नगर बाज़ार क्षेत्र में विभाजित कर आवश्यकतानुसार यातायात का बल लगाकर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई जा रही है।
यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ टीम प्रहरी की अभियान कार्यवाही लगातार जारी
रायपुर पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही साथ यातायात को बाधित करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु नगर निगम टीम प्रहरी के साथ रायपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान कार्यवाही लगातार चलाई जा रही है जिसके तहत आज दिनांक को कोतवाली चौक से चिकनी मंदिर गली होते हुए गोल बाजार थाना गली से निकल कर जय स्तंभ चौक से होते हुए बैजनाथ पारा से होकर कोतवाली चौक तक अभियान चलाते हुए यातायात में बाधक दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 27 नग टेबल, 8 नग कपड़ा लटकन चक्का, 10 नग पाइप स्टेंड, 5 नग कुर्सी, 17 नग डमी पुतला, 13 नग लोहा स्टेंड, 12 नग कुर्सी आदि जप्त की गई।
अपील :- नागरिकों से अपील है की त्योहार को देखते हुए बाजार क्षेत्र में खरीदारी करने जाने के दौरान वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करे, दुकानदार सामानों को रोड पर न निकाले,यातायात नियमों का पालन करते हुए आवागमन कर व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

admin 

















