राज्योत्सव और रायपुर बंद के आव्हान पर पुलिस अलर्ट, असामाजिक तत्वों और अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश
रायपुर। आगामी राज्योत्सव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा रायपुर बंद के आह्वान के मद्देनजर आवश्यक बैठक हुई।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने 30 अक्टूबर को सिविल लाइन स्थित सी/04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्योत्सव व रायपुर बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए है। किसी भी प्रकार की बदमाशी एवं हुल्लड़बाजी होने तथा अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुये अपराधियों से सख्ती से निपटने तथा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पाबंद किया गया है।

admin 

















