Breaking : रायपुर के समीप प्लांट में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों की मौत

Breaking : रायपुर के समीप प्लांट में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। गोदावरी प्राइवेट लिमिटेड में निर्माणाधीन प्लांट का एक हिस्सा गिरने से अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है। कई मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।  हादसे के वक्त मजदूर प्लांट में काम कर रहे थे। अचानक निर्माणाधीन संरचना गिरने से मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और फैक्ट्री प्रबंधन की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मौके पर बचाव कार्य जारी है और मलबे में और मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन ने जांच कर रही है।