अभिषेक शर्मा ने मारी बाजी, बने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 'मेन प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है। सितंबर 2025 के लिए यह उनका पहला मासिक पुरस्कार है, जो उनकी उभरती हुई प्रतिभा का प्रमाण है।
एशिया कप में शर्मा ने सात टी20आई मैचों में 314 रन ठोके, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर रहा। उन्होंने 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। हर मैच में 30 या इससे अधिक रन बनाने वाले शर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दी, खासकर बांग्लादेश के खिलाफ 74, पाकिस्तान के खिलाफ 75 और सेमीफाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध शानदार पारी। इससे भारत ने फाइनल में प्रवेश किया और खिताब जीता। इस प्रदर्शन के दम पर शर्मा एशिया कप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी बने।
अभिषेक ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है, खासकर तब जब यह महत्वपूर्ण मैचों के दौरान आया। टीम की संस्कृति, प्रबंधन, साथियों और चयनकर्ताओं का आभार।" उनका यह प्रदर्शन उन्हें आईसीसी टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर का सर्वोच्च स्थान (931 अंक) दिला चुका है। इस मासिक पुरस्कार के अन्य दावेदारों में शर्मा के साथी कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट थे। 24 वर्षीय शर्मा की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की चमक को रेखांकित करती है।

admin 

















