ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान पर एक साल का बैन, WFI का सख्त फैसला
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रॉन्ज मेडल विजेता पहलवान अमन सहरावत पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। 21 वर्षीय सहरावत को यह सजा सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में वजन घटाने में असफल रहने के कारण दी गई है, जहां उन्होंने निर्धारित वजन सीमा से अधिक वजन रखा।
WFI के अनुसार, अमन को 57 किग्रा वर्ग में भाग लेने के लिए 61 किग्रा से वजन कम करना था, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर सके। संघ ने इसे अनुशासनहीनता माना और तत्काल प्रभाव से बैन लागू कर दिया। यह प्रतिबंध आगामी सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर लागू होगा।
अमन ने पेरिस ओलंपिक में भारत को कुश्ती में तीसरा पदक दिलाया था, जो उनके उभरते सितारे की पहचान था। इस फैसले पर कुश्ती बिरादरी में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और अमन के समर्थक इसे कठोर बता रहे हैं। WFI ने स्पष्ट किया कि यह नियमों का सख्त पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
कुश्ती जगत की नजरें अब अमन के अपील पर टिकी हैं, जो संघ के फैसले को चुनौती दे सकते हैं।

admin 

















