एशिया कप फाइनल से पहले भारत को झटका: 3 प्रमुख खिलाड़ी चोटिल

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सुपर 4 मैच में तीन प्रमुख खिलाड़ी—अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा—चोटिल हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन चोटों की पुष्टि की है।
इन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अब टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले यह स्थिति भारत के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।