भारत-ब्रिटेन सैन्य सहयोग का नया अध्याय: IAF पायलट RAF कैडेट्स को देंगी उड़ान ट्रेनिंग
India-UK military cooperation
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) ने ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स (RAF) के फाइटर पायलट कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का ऐतिहासिक समझौता किया है। IAF के दो शीर्ष फाइटर पायलट प्रशिक्षक ब्रिटेन के RAF वैली एयरबेस (वेल्स) पर तैनात होंगे, जहां वे RAF कैडेट्स को BAE Hawk T Mk2 एडवांस्ड जेट ट्रेनर विमान पर उन्नत उड़ान ट्रेनिंग प्रदान करेंगे।
यह कार्यक्रम अक्टूबर 2026 से शुरू होगा और No. 4 फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल का हिस्सा बनेगा। दोनों वायुसेनाओं के बीच हालिया उच्च स्तरीय वार्ताओं का यह परिणाम भारत-ब्रिटेन रक्षा संबंधों को मजबूत करेगा। IAF के "टॉप गन्स" RAF की अगली पीढ़ी के पायलटों को तैयार करेंगे, जो औपनिवेशिक इतिहास के उलट एक सकारात्मक कदम है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सहयोग दोनों देशों की वायु क्षमताओं को बढ़ावा देगा।

admin 

















