खड़कवासला NDA में कैडेट की संदिग्ध मौत, रैगिंग के आरोप
पुणे। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खड़कवासला में 10 अक्टूबर को 18 वर्षीय फर्स्ट-टर्म कैडेट अंतर्क्ष कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लखनऊ निवासी अंतर्क्ष को उनके कमरे में फंदे से लटका पाया गया, और प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है। परिवार ने सीनियर्स द्वारा रैगिंग और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
NDA ने घटना की पुष्टि करते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू की है। पुणे पुलिस का कहना है कि रैगिंग के आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। यह घटना NDA में कैडेट्स की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रही है।

admin 

















