रायपुर : तीन नाइजीरियाई छात्रों ने की मोबाइल दुकान से लूटपाट कर भागने कोशिश, पुलिस ने दबोचा

रायपुर : तीन नाइजीरियाई छात्रों ने की मोबाइल दुकान से लूटपाट कर भागने कोशिश, पुलिस ने दबोचा

रायपुर। राजधानी के गोलबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में सनचालक पैदा कर दिया। नवा रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले तीन नाइजीरियाई युवकों ने मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से फोन छीनकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और पुलिस की तत्परता से वे फंस गए। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवकों में से एक ने दो दिन पहले रवि भवन स्थित मोबाइल दुकान पर अपना फोन रिपेयरिंग के लिए दिया था। बुधवार को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ कार से दुकान पर पहुंचा। दुकानदार ने फोन लौटाया तो उन्होंने 12 हजार रुपये का बिल चुकाए बिना ही फोन छीन लिया और कार में सवार हो गए। दुकानदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर बहस हो गई। इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार से कार चलाकर भागे और रास्ते में कई लोगों को ठोकर मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और कार को घेर लिया। घबराए एक आरोपी कार से बाहर निकल आया, जबकि दूसरे ने मौके का फायदा उठाकर कार दौड़ा ली। हालांकि, पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत कार का पीछा किया गया। कुछ ही देर में तीनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी विश्वविद्यालय छात्र होने के बावजूद इस वारदात को अंजाम देने के कारणों का पता लगा रही है।