एबीसी स्कूल में मनाया गया स्वच्छोत्सव

रायपुर (सारागांव)। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का राज है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी विचार था कि स्वच्छता को अपनाकर आप दीर्घायु हो सकते है,इसके लिए खुद सफाई करके लोगों को प्रेरित करते थे। महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वछता पखवाड़ा( दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 25 ) के रूप में मनाया जा रहा है। इस उत्सव को ICAR ( राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान बरौडा ) के बैनर तलें स्वच्छता अभियान किया गया ।जिसमें हमारे एबीसी स्कूल के कक्षा 9 वी ,10 वी के विद्यार्थियों ने इस स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्कूल परिसर में सफाई का कार्य किया ।
इस अवसर स्कूल मैनेजमेंट व प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का वास होता है। हम सबको मात्र इस अवसर पर नहीं बल्कि हमेशा ही स्वछता को अपनाना चाहिए। और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।