केन विलियमसन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के स्ट्रेटेजिक एडवाइजर
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को स्ट्रेटेजिक एडवाइजर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव का ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि विलियमसन की नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक समझ टीम के लिए अमूल्य होगी। यह नियुक्ति आईपीएल 2026 से पहले जहीर खान के मेंटर पद छोड़ने के बाद हुई है, जिनके नेतृत्व में एलएसजी पिछले दो सीजनों में सातवें स्थान पर रही।
35 वर्षीय विलियमसन, जिन्होंने आईपीएल में 79 मैचों में 2,128 रन बनाए, अब हेड कोच जस्टिन लैंगर और असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर व विजय दहिया के साथ मिलकर काम करेंगे। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप रन-स्कोरर रहे विलियमसन का अनुभव एलएसजी को रणनीतिक बढ़त दे सकता है। प्रशंसकों में यह खबर उत्साह जगा रही है, क्योंकि टीम आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है।

admin 

















