कबड्डी का स्वर्णिम समापन: दबंग दिल्ली ने पुणेरी पलटन को 30-28 से हराकर PKL सीजन-12 का जीता खिताब

PKL Season 12 title

कबड्डी का स्वर्णिम समापन: दबंग दिल्ली ने पुणेरी पलटन को 30-28 से हराकर PKL सीजन-12 का जीता खिताब

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन ने लगभग दो महीने के रोमांचक मुकाबलों, रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों और दिल थाम देने वाली जंगों के बाद 31 अक्टूबर को शानदार अंदाज में समापन किया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पलटन को 30-28 के करीबी स्कोर से मात देकर इतिहास रच दिया।

दोनों टीमें पूरे सीजन में धमाकेदार फॉर्म में रहीं और फाइनल में पहली बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका था। लेकिन अंतिम क्षणों तक चले इस कड़े संघर्ष में दबंग दिल्ली ने दमदार रक्षापंक्ति और हमलावरों की बदौलत बाजी मार ली। चार साल के लंबे इंतजार के बाद यह उनकी दूसरी PKL ट्रॉफी है, जो लीग के इतिहास में एक यादगार पल साबित हुई।

कप्तान फजल अत्राचली की अगुवाई में दबंग दिल्ली ने न सिर्फ घरेलू मैदान पर जीत हासिल की, बल्कि लाखों प्रशंसकों को जश्न मनाने का बहाना दिया। पुणेरी पलटन के लिए यह हार निराशाजनक रही, लेकिन उनकी जुझारूपन भरी कहानी ने कबड्डी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। PKL का यह सीजन न केवल खेल का उत्सव था, बल्कि युवा प्रतिभाओं का भी मंच साबित हुआ।