पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके, कोलकाता सहित कई जिलों में हिली धरती
Earthquake felt in West Bengal
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में जमीन हिलती महसूस की गई। झटकों का स्रोत पड़ोसी देश बांग्लादेश था, जहां टुंगी से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व 5.5–5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
झटके सुबह 10:38 बजे दर्ज किए गए, जिनकी कंपन सीमावर्ती जिलों और कोलकाता तक महसूस की गई। अफसरों के अनुसार, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की रिपोर्ट नहीं है, लेकिन भूकंप के कारण लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के बाद आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

admin 









