महिला अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

महिला अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

महिला अधिवक्ता मुस्कान बनी मिस सावन

रायपुर। ज़िला अधिवक्ता संघ, रायपुर के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

इस अवसर पर महिला अधिवक्ता मुस्कान भदौरिया को मिस सावन का ख़िताब प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम महिला अधिवक्ताओं के लिए घर-परिवार और न्यायालय की व्यस्त दिनचर्या से अलग हटकर मनोरंजन एवं आत्मविश्राम का सुअवसर बना। महिला अधिवक्ताओं ने बॉलीवुड के मनमोहक गीतों पर जमकर नृत्य किया और खुलकर मस्ती की। 

कार्यक्रम के अंत में ज़िला अधिवक्ता संघ द्वारा सभी उपस्थित महिला अधिवक्ताओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा ज़िला अधिवक्ता संघ का यह आयोजन सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उपाध्यक्ष श्री किशोर ताम्रकार ने कहा सावन में प्रकृति के चारो ओर हरियाली से ख़ुशियाँ बिखरने की सीख देती है जो हमारे मन और मस्तिष्क को प्रसन्न रखता है।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव परस राम कश्यप तथा महिला उपाध्यक्ष रितु बुंदेला ने भी उपस्थित सभी महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला। 

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ गायत्री साहू, सावित्री नायक, उर्वशी घोष पाल, अधिवक्ता बिमला तांडी, सुशीला साहू, दीप्ति वैद्य, मोनिका साहू, नवरतन यादव, अंकित फुलझले, अजय बालानी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहीं।