उत्तरकाशी त्रासदी: बादल फटने से सेना कैंप तबाह, 10 जवान लापता

उत्तरकाशी त्रासदी: बादल फटने से सेना कैंप तबाह, 10 जवान लापता

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में 5 अगस्त 2025 को अचानक बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। दोपहर करीब 1:45 बजे हर्सिल और धाराली क्षेत्र में हुई इस आपदा ने सेना के स्थायी कैंप को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सेना के लगभग 8 से 10 जवान लापता हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद सेना, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक कई नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और हेलिकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें राहत कार्यों में लगाया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इससे पहले भी उत्तरकाशी के कई क्षेत्रों में जून और जुलाई में बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हुई थी और कुछ अब भी लापता हैं। फिलहाल राहत कार्य ज़ोरों पर है, लेकिन लापता जवानों का कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।