ट्रंप की धमकी: भारतीय दवाओं पर लग सकता है 250% टैरिफ, बढ़ा व्यापारिक तनाव

ट्रंप की धमकी: भारतीय दवाओं पर लग सकता है 250% टैरिफ, बढ़ा व्यापारिक तनाव

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी दवाओं और सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन भारत जैसे देशों में नहीं बढ़ाया गया, तो अमेरिका भारत से आयातित दवाओं पर 250% तक टैरिफ लगा सकता है। ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि शुरू में टैरिफ की दरें कम होंगी, लेकिन अगले 12 से 18 महीनों में यह बढ़ते-बढ़ते 150% से 250% तक पहुंच सकती हैं। इस धमकी के बाद भारतीय फार्मा सेक्टर में हलचल मच गई है, क्योंकि भारत अमेरिका को जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा निर्यातक है।

अगर ऐसे उच्च टैरिफ लगाए जाते हैं, तो इससे भारतीय दवा कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता अमेरिकी बाजार में घट सकती है और दवाओं की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। हालांकि फार्मा निर्यात संगठन Pharmexcil ने बयान जारी कर कहा है कि यह भारत की दवा निर्यात रणनीति को नहीं रोकेगा और देश वैकल्पिक बाजार और लागत-कुशल रणनीतियों के जरिए असर को संतुलित करेगा। शुरुआती झटके के चलते शेयर बाजार में फार्मा कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में स्थिति स्थिर हुई। इस बयान ने न सिर्फ व्यापारिक तनाव को बढ़ा दिया है, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया है।