पश्चिम बंगाल सीमा पर अलर्ट : SIR अभियान के दबाव में रोज लौट रहे 150 अवैध बांग्लादेशी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) अभियान का सीधा असर भारत-बांग्लादेश सीमा पर दिख रहा है। BSF अधिकारियों के अनुसार, रोजाना 150 से अधिक अवैध बांग्लादेशी भारत से वापस लौट रहे हैं, जबकि पहले यह आंकड़ा सिर्फ डबल डिजिट में हुआ करता था।
घुसपैठियों की संख्या में अचानक आई इस बढ़ोतरी ने BSF और राज्य पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया है। एजेंसियों को हर संदिग्ध व्यक्ति की बायोमेट्रिक जांच, पहचान सत्यापन और सुरक्षा प्रक्रियाएँ तेज़ करनी पड़ रही हैं।
अधिकारियों का कहना है कि SIR के कारण अवैध रूप से रह रहे लोगों में डर बढ़ा है, जिससे वे सीमा पार वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

admin 









