“यह सिर्फ एक हादसा था” : नौगाम थाने में ब्लास्ट पर DGP का बयान
blast at Nowgam police station
नई दिल्ली। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए घातक विस्फोट पर जम्मू-कश्मीर के DGP नलिन प्रभात ने कहा है कि यह पूरी तरह एक दुर्घटना थी और इसमें किसी तरह का आतंकी कोण नहीं है। उनके अनुसार, घटना के समय FSL टीम जब्त किए गए विस्फोटकों के सैंपल ले रही थी, उसी दौरान अचानक धमाका हो गया।
DGP प्रभात ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि विस्फोट जांच प्रक्रिया के दौरान हुई तकनीकी चूक का परिणाम था। उन्होंने यह भी कहा कि किसकी गलती से विस्फोट हुआ, इसे लेकर विस्तृत जांच जारी है।
इस हादसे में कई पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ हताहत हुए, जबकि पूरे मामले की उच्च-स्तरीय जांच पुलिस मुख्यालय की निगरानी में जारी है।

admin 








