नौकरी अपडेट: UPSC CDS I का नोटिफिकेशन जारी, 457 पदों पर निकली भर्ती

नौकरी अपडेट: UPSC CDS I का नोटिफिकेशन जारी, 457 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। UPSC ने CDS I परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो 1 जनवरी से 7 जनवरी तक ओपन रहेगी। एग्जाम 13 अप्रैल 2025 को होगी। इस भर्ती के लिए अविवाहित उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स :

• इंडियन मिलिट्री, एकेडमी, जनवरी 2026 में शुरू होने वाला 160वां (डीई) कोर्स : 100 पद

• इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला जनवरी, 2026 में शुरू होने वाला कोर्स, एग्जीक्यूटिव ब्रांच : 32 पद

• एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद, जनवरी, 2026 में शुरू होने वाला (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स : 32 पद

• ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) 123वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स अप्रैल, 2026 में शुरू होने वाला : 275 पद

• ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) 37वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स अप्रैल, 2026 में शुरू होने वाला : 18 पद

शैक्षणिक योग्यता :

• IMA, ऑफिसर्स एकेडमी, चेन्नई के लिए : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री।

• इंडियन नेवल एकेडमी : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री।

• एयरफोर्स एकेडमी : बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास।

आयु सीमा :

• 20-24 साल

• उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बीच नहीं होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

• रिटन एग्जाम

• इंटरव्यू

फीस :

• जनरल, ओबीसी : 200 रुपए

• एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला : निःशुल्क

कैसे करें आवेदन :

• यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

• 'ऑनलाइन आवेदन करें' टैब पर क्लिक करें।

• 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)' के विकल्प पर जाएं।

• नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

• इसके बाद लॉगिन करके परीक्षा का चयन करें।

• आवेदन फॉर्म भरकर जरूर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

• फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।