आत्मानंद हिंदी विद्यालय गरियाबंद के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मरौदा में लगाया विशेष शिविर
मरौदा के विद्यालय परिसर , गली मौहल्ले की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
गरियाबंद से विजय साहु की रिपोर्ट
गरियाबंद । पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय गरियाबंद के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 4 से 10 दिसंबर को ग्राम मरौदा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मरौदा के सरपंच अभिमन्यु ध्रुव, अतुल अलोणी संकुल प्राचार्य , उपसरपंच, सचिव , संस्था की प्राचार्य वंदना पांडे , कार्यक्रम अधिकारी किरण सारथी , सहयोगी मथुरा प्रसाद साहू , व्याख्याता रघुनाथ साहू , ग्रामीण जन एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस शिविर में नित्य प्रतिदिन दिनचर्या में प्रातः स्वयंसेवकों के द्वारा प्रभात फेरी , परियोजना कार्य जिसके अंतर्गत स्वच्छता कार्य, जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। ग्राम मरौदा के विद्यालय परिसर , गली मोहल्ले की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में ग्राम पंचायत मरौदा के सरपंच अभिमन्यु ध्रुव , लोकेश्वर सोनवानी संकुल समन्वयक , श्रीमती संध्या ठाकुर , विनीता साहू , किरण पदमवार , नरोत्तम साहू ने अलग-अलग विषय पर व्याख्यान दिए । समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता, माय भारत, पर्यावरण बचाने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि यशवंत पुजारी , खोरबाहरा चक्रधारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना पांडे प्राचार्य ने किया ।